प्रतापपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सीओ नित्यानंद दास ने डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रत्येक बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी. सीओ ने कहा कि सभी डीलर अपने-अपने गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. 20 मई को सभी डीलर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कार्डधारियों को अपने साथ बूथ केंद्र पर ले जाकर मतदान करायें. पिछले लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथो पर ज्यादा मेहनत करने की बात कही. बूथो पर मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी. बैठक में रकीबुल इमाम, कुंती देवी, संजय माथुर, सत्येंद्र पासवान, जितेंद्र यादव, ललन सिंह, उपेंद्र दांगी, ताबिस पाठन, रागिव खान, राजु पासवान, रफीक मियां, दिलीप यादव, त्रिवेणी साव, शिबु यादव, जागिया देवी, मिथुन पांडेय, मनु यादव, मुलायम यादव, नरेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है