सीओ ने की बालू भंडारण की जांच, काम कराया बंद

सदर अंचल अधिकारी अनिल कुमार व खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने सोमवार को बालू भंडारण स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मोकतमा व कच्चा गांव पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जा रहे बालू की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:03 PM

चतरा़ सदर अंचल अधिकारी अनिल कुमार व खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने सोमवार को बालू भंडारण स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मोकतमा व कच्चा गांव पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जा रहे बालू की जांच की. साथ ही संवेदक से बालू का चालान मांगा. दोनों जगहों पर कुछ चालान उपलब्ध कराया गया. फिलहाल दोनों जगह पर काम बंद करा दिया गया. वहीं सदर अस्पताल के पास भंडारण किये गये बालू की भी जांच की. सभी जगहों से प्राप्त कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि मोकतमा गांव में बालू का भंडारण पाया गया. वहीं कच्चा गांव में बालू न के बराबर पाया गया. सीओ ने कहा कि अवैध बालू के खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा. इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में कई जवान शामिल थे. मालूम हो कि प्रभात खबर के 20 जनवरी के अंक में मोकतमा व कच्चा गांव में अवैध तरीके से किया गया है बालू का भंडारण शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और बालू भंडारण की जांच की. वही दूसरी ओर मोकतमा गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध बालू का भंडारण नहीं, बल्कि वैध बालू का भंडारण किया गया है. जिसे सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. बिहार के गया बालू घाट का चालन का बालू मंगाया जा रहा है. कच्चा गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक सत्येंद्र भोगता ने भी कहा कि वैध बालू का उपयोग सड़क निर्माण में किया जा रहा है. हंटरगंज के लोहसिंघना घाट से चालान का बालू मंगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version