फर्जी चालान से हो रही हैं कोयले की चोरी

फर्जी चालान से हाइवा व ट्रक से कोयला की चोरी की जा रही है. फर्जी चालान के आधार पर कोयला ले जाते कई बार पकड़े गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:58 PM

चतरा़ फर्जी चालान से हाइवा व ट्रक से कोयला की चोरी की जा रही है. फर्जी चालान के आधार पर कोयला ले जाते कई बार पकड़े गये हैं. 26 नवंबर की रात जिला खनन विभाग ने सिमरिया के जबड़ा से एक कोयला लदा ट्रक पकड़ा था, दस्तावेज की जांच के दौरान पता चला कि चालान फर्जी है. पहले के चालान को एडिट कर नया चालान बनाया गया था. इस तरह हर रोज दर्जनों अवैध कोयला लदे वाहन सड़कों से गुजर रहे हैं. टंडवा, सिमरिया, सदर थाना, वशिष्ठ नगर थाना व हंटरगंज थाना होते हुए वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं मिलती है. इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश भी शामिल हैं. उपायुक्त ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में कई बार कोयले की चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिया है, इसके बावजूद कोयले की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. खनन व परिवहन विभाग द्वारा लगातार अभियान नहीं चलाने के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उपायुक्त ने सीसीएल क्षेत्र से कोयले चोरी के मामले में सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की संलिप्तता मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश टंडवा थाना प्रभारी को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version