सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोयला खनन हमारा लक्ष्य : जीएम

आम्रपाली परियोजना परिसर में सीसीएल के 67वें खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर ऑफ सेफ्टी आफताब अहमद, सेफ्टी महाप्रबंधक एसके सिंह समेत कई शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:39 PM

टंडवा. आम्रपाली परियोजना परिसर में सीसीएल के 67वें खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर ऑफ सेफ्टी आफताब अहमद, सेफ्टी महाप्रबंधक एसके सिंह समेत कई शामिल हुए. जीएम अमरेश कुमार सिंह व पीओ मो अकरम ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं छात्राओं द्वारा झारखंडी नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के 75 कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जीएम ने कहा कि कहा कि सुरक्षा एक दिन पालन करने की चीज नही है, इसे आचरण में शामिल करें. कोयला खनन के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाता है. बिना किसी घटना के उत्पादन हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कोरोना सहित अन्य विषम परिस्थितियों को पार करते हुए परियोजना नयी ऊंचाइयों को छू रही है. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कम से कम पर्यावरण क्षति व प्रदूषण के साथ खनन का कार्य किया जा रहा है. खान सुरक्षा सप्ताह 13 दिसंबर तक मनाया जायेगा. कार्यक्रम में खान सुरक्षा को लेकर पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर पीओ मो अकरम, मैनेजर समित कुमार सिन्हा, सोंजय डे राकेश साउ, आशुतोष गौरव, लवजी साव, संजीव सिन्हा, आलोक कुमार उपाध्याय, सुरेश पटेल समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version