कोल वाहन ने गोलंबर को ठोका, नेताजी की प्रतिमा ध्वस्त
कोल वाहनों पर शिकंजा कसे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
सिमरिया. सिमरिया चौक में बुधवार की रात एक अनियंत्रित ओवरलोड कोल वाहन ने गोलंबर को टक्कर मार दी, जिससे गोलंबर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि प्रशासन इन बेलगाम ओवरलोड कोल वाहनों पर शिकंजा कसे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. गौरतलब है कि ध्वस्त हुआ गोलंबर सिमरिया चौक के मध्य में स्थित था, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित थी. यहां के समस्त राजनीतिक व राष्ट्रीय कार्यक्रम इस प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ही शुरू होते हैं. ग्रामीण व छात्र-छात्राएं इस घटना को स्थानीय प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं. मालूम हो की वर्ष 1990 मे सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगायी गयी थी.