Loading election data...

नशे की लत ने युवक की ली जान, फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक 19 वर्षीय सचिन वर्मा नगवां मुहल्ला का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 8:56 PM

चतरा. शहर के नगवां मुहल्ला में नशे की लत ने एक युवक की जान ले ली. उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक 19 वर्षीय सचिन वर्मा (पिता प्रमोद वर्मा) नगवां मुहल्ला का रहने वाला था. उसे नशे की लत थी़ नशा की खुराक नहीं मिलने से परेशान होकर उसने कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी होने पर घर पहुंचे और आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लायाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय घर पर परिवार को कोई सदस्य नहीं था. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. बता दें कि शहर में इन दिनों नशा करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ गयी है. ब्राउन शुगर, गांजा समेत अन्य नशे के आदि युवक को नशा का खुराक नहीं मिलने के कारण विक्षिप्त की तरह करते हैं. कई युवकों ने पूर्व में नशा का खुराक नहीं कारण आत्महत्या कर चुके हैं.

वज्रपात से देवरिया गांव में दो लोगों की मौत

जोरी. हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत के देवरिया गांव में शनिवार की शाम वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी, जिसमें विलेश यादव (65) व मीना देवी (52) पति योगेश यादव शामिल हैं. वहीं समुंद्री देवी (पति बुटु यादव) वज्रपात के झटके से अचेत हो गयी. जानकारी के अनुसार, तीनों घर से कुछ दूरी पर खड़े थे. इस दौरान मौसम बदला और गर्जन के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे तीनों चले गये. इस दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से विलेश यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मीना देवी की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई. हालांकि परिजनों ने सभी को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं समुंदी देवी का इलाज किया जा रहा है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version