13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान को कांग्रेस लगातार अपमानित कर रही है : विधायक

भाजपा के तेज स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को संविधान गौरव दिवस को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता व संचालन महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने किया.

चतरा. भाजपा के तेज स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को संविधान गौरव दिवस को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता व संचालन महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने किया. मौके पर मुख्य वक्ता कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि संविधान को कांग्रेस पार्टी लगातार अपमानित करती आ रही है. कांग्रेस व उसके सहयोगी दल भारत के संविधान पर राजनीतिकरण कर रहे हैं. भाजपा मानती है कि देश की सांस्कृतिक, शास्त्रों, लोकमान्यताओं, परंपराओं, प्रकृति और नियति राष्ट्र व व्यक्ति के जीवन यात्रा के लिए डॉ भीम राव आंबेडकर के नेतृत्व में महापुरुषों ने संविधान का निर्माण किया. सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को आर्थिक रूप से जोड़ने के लिए डॉ आंबेडकर के नाम से ऐप लांच किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान में सभी को एक सम्मान अधिकार दिया गया है. भाजपा संविधान व संविधान निर्माता को सम्मान करती है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी संविधान के तहत सभी को लाभ दे रहे है. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल, चूडा,गूड़ व तिलकुट का वितरण हुआ. संगोष्ठी में चतरा के विधायक जनार्दन पासवान, प्रदीप सिंह, अक्षयवट पांडेय, अमित साहू, कपिल पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर महामंत्री मृत्युंजय सिंह, ऋषि बाला सिंह, सतीश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिन्हा भोला प्रसाद, विनोद पांडेय, जितेंद्र यादव, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनामिका देवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें