बैंक अकाउंट फ्रीज किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला
कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका
बैंक अकाउंट फ्रीज किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला
विपक्ष को परेशान कर रही है केंद्र सरकार: कांग्रेस ::::::हेडिंग
: पीएम के खिलाफ नारेबाजी कीचतरा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के समीप पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जिलाध्यक्ष मोतीलाल पासवान ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व साजिश के तहत कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के विरोध में पीएम का पुतला फूंका गया. युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के पूर्व केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष को परेशान करने के लिए यह कदम उठाया गया हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी इडी, सीबीआई व आइटी का दुरुपयोग कर रही है. बैंक खाता को फ्रीज कर विपक्ष को परेशान किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जा रहा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, रमेश, श्रीराम, राशिद, आनंद दास, रवींद्र पासवान, प्रमोद कुमार, अरुण यादव, हर्षित चित्रांश, नसीरउद्दीन अंसारी, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमउद्दीन ख्वाजा, गुड्डु आलम, गोलू कुमार समेत कई शामिल थे.