Loading election data...

खाता फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस

खाता फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 4:46 PM

01 सीएच 6- जुलूस में शामिल कांग्रेसी.

विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है भाजपा: कांग्रेस::::::हेडिंग

: केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये

चतरा. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एकाउंट को असंवैधानिक तरीके से फ्रीज करने विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस पार्टी कार्यालय से निकला, जो केसरी चौक पहुंचा, जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि इडी, सीबीआई, इनकम टैक्स भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं. भाजपा देश में तानाशाही रवैया अपना कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. सरकारी एजेंसी व संस्थानों को अपनी कठपुतली बना कर काम कर रही है. भ्रष्टाचार का विरोध करने वालों को एजेंसी का इस्तेमाल कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है. देश में लोकतंत्र खतरे में है. पार्टी के खाता को फ्रीज किये जाने से चुनाव कार्य प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश को नाकाम किया जायेगा. लगातार विरोध किया जायेगा. मौके पर पार्टी के पंचायती राज के जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन पासवान, जिला महासचिव राजवीर, जावेद पप्पू रजा, मो इकबाल, जितेंद्र सिंह, सैयद अजीमउद्दीन ख्वाजा, नगर अध्यक्ष संतोष केसरी, युवा कांग्रेस के अरुण यादव, प्रतापपुर प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल इमाम, लक्ष्मी साव, रवींद्र गुप्ता, महेंद्र साव, हर्षित चित्रांश, गौतम कुमार शाह, मो शरदम, विनोद कुमार साव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version