15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान ने हमें कई अधिकार दिये हैं : विधायक

आंबेडकर राष्ट्रीय महिला समिति द्वारा रविवार को संविधान यात्रा सह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष युगल सिंह शामिल हुए.

हंटरगंज. आंबेडकर राष्ट्रीय महिला समिति द्वारा रविवार को संविधान यात्रा सह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष युगल सिंह शामिल हुए. संविधान यात्रा पानी टंकी से शुरू होकर क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए किसान भवन पहुंची. जहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि संविधान के बिना अपने अधिकार व कर्तव्य को जानना समझना संभव नहीं है. संविधान ने हमें कई अधिकार दिये हैं. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के कार्यों की शिकायत विधायक से की. इस पर विधायक ने कहा कि बेलगाम पदाधिकारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. गरीब मजलूमों को सेवा देने की जगह शोषण कर रहे हैं. अगर क्षेत्र के लोगों को परेशान किया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री की सह पर सरकारी कर्मी बेलगाम हो गये हैं. कार्यक्रम का संचालन राजू दास ने किया. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, सुनील कुमार दास, संतोष कुमार सिंह, जय हिंद पासवान, बेचन पासवान, गायत्री देवी, मंटू सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें