6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक शुरू नहीं हुआ भारतमाला एक्सप्रेस-वे का निर्माण

भारतमाला परियोजना के तहत रैयतों से ली जा रही जमीन के मामले के निष्पादन को लेकर भू-अर्जन कार्यालय में राजस्व उप निरीक्षक व अमीन को पदस्थापित किया गया है.

चतरा. भारतमाला परियोजना के तहत रैयतों से ली जा रही जमीन के मामले के निष्पादन को लेकर भू-अर्जन कार्यालय में राजस्व उप निरीक्षक व अमीन को पदस्थापित किया गया है. साथ ही हर रोज डीएलओ मामले का निष्पादन कर रहे हैं. समाहरणालय में हर रोज रैयतों की भीड़ लग रही है. उपायुक्त ने भारतमाला परियोजना से संबंधित मुआवजा का भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया है, लेकिन मुआवजा और विवादित भूमि का निष्पादन नहीं हो पाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. भारतमाला परियोजना के तहत जिले में 84 किलोमीटर सड़क बननी है. इस परियोजना के लिए करीब 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके तहत 157 करोड़ रुपये का भुगतान होना है, जिसमें अबतक 100 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है. सड़क चतरा, हंटरगंज, पत्थलगड्डा व सिमरिया प्रखंड से गुजरेगी. सड़क निर्माण कार्य आरकेएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. कंपनी द्वारा डेढ़ साल पहले सदर प्रखंड के गोडरा में प्लांट लगाया गया था. प्लांट में लगे क्रशर, मिक्सर मशीन सहित अन्य मशीन बेकार पड़ी हुई है. यहां पर रह रहे कर्मचारी हर रोज काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

इस माह के अंत तक सभी मामलों का निष्पादन हो जायेगा : डीएलओ

डीएलओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि भारतमाला परियोजना से संबंधित अधिकांश मामले का निष्पादन हो गया है. जनवरी माह के अंत तक सभी मामलों का निष्पादन कर लिया जायेगा. हर रोज रैयतों का मुआवजा से संबंधित मामले की सुनवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें