जमीन की पेंच में फंसा कुंदा स्टेडियम का निर्माण
प्रखंड में आज तक खेल स्टेडियम नहीं बन पाया है, जिसके कारण यहां के खिलाड़ियों को परेशानी हो रही हैं.
कुंदा. प्रखंड में आज तक खेल स्टेडियम नहीं बन पाया है, जिसके कारण यहां के खिलाड़ियों को परेशानी हो रही हैं. यहां के युवा खेतों में अभ्यास कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. वर्ष 2019-20 में कुंदा में खेल मैदान के लिए पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की योजना अधर में लटकी है. आज तक खेल मैदान के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है, जिसके कारण आज तक स्टेडियम नहीं बन पाया है. जनता हाई स्कूल का एक छोटा सा खेल मैदान है. आधे से अधिक खेल मैदान की जमीन प्रखंड प्रशासन व सरकारी कार्यालय के गिरफ्त में है. मैदान का क्षेत्रफल भी छोटा है. यहां छोटे स्तर की प्रतियोगिता होती है. यहां के खिलाड़ी जिला स्तर पर आयोजित खेलकूद में अव्वल रहे हैं. क्रिकेट व फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों खिलाड़ी सम्मानित हो चुके हैं. अमौना गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र अमन कुमार उर्फ पवन को चतरा जिला से अंतर 19 में राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच में खेल चुके है. अमन रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कैंप में भाग लिया था. वह जिला के पहला खिलाड़ी जो राज्य स्तर टीम में चयन हुआ था. श्रमदान कर खिलाड़ी कर चुके है मरम्मत : प्रखंड के युवा खिलाड़ी खेल मैदान को कई बार श्रमदान कर मरम्मत किया है. बरसात के बाद खिलाड़ी खेल मैदान को हर वर्ष मरम्मत करते है. यह कार्य मे सभी युवा खिलाड़ी हाथ बंटाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है