प्रतापपुर. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा भ्रष्टाचार के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है. मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों में काफी गड़बड़ी हो रही है. मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराया जा रहा है. वनभूमि पर भी काम कराया जा रहा हैं. रामपुर पंचायत समिति सदस्य लवली देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर मनरेगा के तहत किये गये कार्यों की जांच करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पंचायत में मनरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत स्वीकृत योजना के तहत वनभूमि पर जेसीबी से तालाब और डोभा निर्माण कराया जा रहा है. स्वीकृत स्थल से हटकर निर्माण हो रहा है. मनरेगा के नियमों को ताक पर रख कर सरकारी राशि की निकासी की जा रही है. पंचायत की मालती देवी, कुंदन कुमार, चतुर्भुज महतो, बसंती देवी, मुटारी देवी, कुलदीप महतो, आरती देवी, केशव यादव, रिकाश कुमार, पूजा कुमारी, जसवा देवी अन्य के खेत में हुए डोभा-तालाब में अनियमितता बरती गयी है. सभी योजनाएं अनुपयोगी हैं. लवली देवी ने उक्त मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मनरेगा आयुक्त, डीडीसी व डीएफओ को भी प्रेषित की गयी है. इस संबंध में बीडीओ अभिषेक पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, योजनाओं की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है