Loading election data...

दो माह से बंद है पानी टंकी का निर्माण, लेवी को लेकर उग्रवादी संगठन TPC ने चिपकाया था पोस्टर

पोस्टर साटे जाने के बाद से अब तक संवेदक द्वारा निर्माण बंद कर रखा गया है. उक्त निर्माण कार्य सेप्टरा पीओ और जेवी शिवा कांत मिश्रा नामक दो कंपनियां मिल कर करा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 1:52 PM

उग्रवादी संगठन टीपीसी की धमकी के कारण पिछले दो महीने से नेतरहाट में पानी टंकी का निर्माण कार्य ठप है. जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति योजना के तहत नेतरहाट तालाब के समीप पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा था. लेवी को लेकर टीपीसी ने 13 जून को निर्माण स्थल पर पोस्टर चिपका कर कार्य बंद करने का फरमान जारी किया था.

पोस्टर साटे जाने के बाद से अब तक संवेदक द्वारा निर्माण बंद कर रखा गया है. उक्त निर्माण कार्य सेप्टरा पीओ और जेवी शिवा कांत मिश्रा नामक दो कंपनियां मिल कर करा रही है. उक्त कार्य 2024 मार्च तक पूर्ण करना है, लेकिन संवेदक द्वारा अब तक 50 प्रतिशत कार्य भी नहीं किया जा सका है.

चिपकाये गये पोस्टर में संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि संगठन से बात किये बिना कार्य करने पर फौजी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी वे अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version