पांच माह से बंद है बीपीएचयू भवन का निर्माण कार्य

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बनाये जा रहे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) भवन का निर्माण कार्य पांच माह से बंद है. इस भवन का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि 50 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:33 PM
an image

मयूरहंड. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बनाये जा रहे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) भवन का निर्माण कार्य पांच माह से बंद है. इस भवन का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि 50 लाख रुपये है. भवन का निर्माण कार्य नौ माह में ही पूर्ण करना था. 11 मार्च 2024 को इकरारनामा के बाद कार्य शुरू हुआ था. नौ माह की अवधि पूर्ण होनेवाला है. बावजूद भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. डीवीसी तक निर्माण करा कर छोड़ दिया गया है. निर्माण कार्य महेश सिंह कंस्ट्रक्शन के संवेदक महेश सिंह द्वारा कराया जा रहा हैं. संवेदक ने बताया कि चतरा जिले के छह प्रखंड मयूरहंड, सिमरिया, लावालौंग, कान्हाचट्टी, गिद्धौर, हंटरगंज में बीपीएचयू भवन केंद्र का निर्माण कार्य होना है. मयूरहंड में विभाग द्वारा कार्य के अनुसार राशि भुगतान लंबित रहने के कारण काम बंद कर दिया गया है. डीवीसी प्लिंथ तक के कार्य में लगभग 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं, बावजूद अब तक भुगतान नहीं हुआ है. मालूम हो कि बीपीएचयू भवन में जांच उपकरण व लैब टेक्नीशियन रहेंगे. यहां कर्मी की बहाली करनी है. बीपीएचयू भवन में खून, पेशाब सहित अन्य जांच की जायेंगी.

भवन बनने से क्या लाभ मिलेगा

प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय स्तर पर बीपीएचयू केंद्र स्थापित होने से रोगियों को जांच के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा. केंद्र में सभी तरह के जांच सुविधा उपलब्ध रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version