जर्जर भवन में चल रहा है उपभोक्ता फोरम कार्यालय

उपभोक्ता फोरम कार्यालय का भवन जर्जर हो गया है. जर्जर भवन में पदाधिकारी व कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं. फोरम के अध्यक्ष, महिला व पुरुष सदस्य का चेंबर, कोर्ट रूम व कार्यालय में प्लास्टर टूट कर गिर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:53 PM

चतरा. उपभोक्ता फोरम कार्यालय का भवन जर्जर हो गया है. जर्जर भवन में पदाधिकारी व कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं. फोरम के अध्यक्ष, महिला व पुरुष सदस्य का चेंबर, कोर्ट रूम व कार्यालय में प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. बारिश के मौसम में छत से पानी टपकते रहता है. भवन का पिछला हिस्सा टूट कर गिर गया है. छत गिरने का डर हमेशा बना रहता है. वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को हमेशा डर बना रहता है. महिला सदस्य मारुति जायसवाल ने बताया कि जर्जर भवन की जानकारी कई बार पत्र लिख कर खाद्य आपूर्ति विभाग रांची को दी गयी है. विभाग द्वारा बिल्डिंग विभाग को भी पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक बिल्डिंग विभाग द्वारा जायजा नहीं लिया गया. जर्जर भवन में काम करने में हमेशा खतरा बना रहता है. उक्त भवन का निर्माण वर्ष 2003 में हुआ था. निर्माण के बाद सिर्फ एक बार मरम्मत करायी गयी है. चहारदीवारी भी बनायी गयी, लेकिन गेट नहीं लगाया गया. जिस वजह से आवारा पशु हमेशा घुस कर परिसर को गंदा करते रहते हैं. चहारदीवारी निर्माण करने वाले संवेदक को आज तक भुगतान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version