Sawan 2020 : इटखाेरी में सहस्त्रशिवलिंगम पर जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, मां भद्रकाली का भी नहीं होगा दर्शन

Shravani Mela 2020, sawan somwar 2020 : वैश्विक महामारी कोरोना (Corona pandemic) के कारण सावन माह में श्रद्धालु इस बार भले ही मां भद्रकाली (Maa bhadrakali) का दर्शन तथा सहस्त्रशिवलिंगम (Sahastrasivalingam) का जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे, लेकिन आने वाले श्रद्धालु माता के परिसर को देखकर खुश जरूर होंगे. पूरे एक माह तक मंदिर परिसर विभिन्न किस्म के फूलों से सजा रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2020 9:39 PM
an image

Shravani Mela 2020, sawan somwar 2020 : वैश्विक महामारी कोरोना (Corona pandemic) के कारण सावन माह में श्रद्धालु इस बार भले ही मां भद्रकाली (Maa bhadrakali) का दर्शन तथा सहस्त्रशिवलिंगम (Sahastrasivalingam) का जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे, लेकिन आने वाले श्रद्धालु माता के परिसर को देखकर खुश जरूर होंगे. पूरे एक माह तक मंदिर परिसर विभिन्न किस्म के फूलों से सजा रहेगा. लगभग 70 हजार फूल से परिसर को सजाया जा रहा है. इसमें गेंदा, रजनीगंधा, गुलाब और मां भद्रकाली के लिए उड़हुल के फूल का विशेष माला बनाया जा रहा है. इस कार्य में चतरा के संजय ठाकुर, धर्मनाथ ठाकुर और पंकज पांडेय ने काफी सहयोग किया है.

गुरु पूर्णिमा पर बाहर से ही किये दर्शन

रविवार (5 जुलाई, 2020) को गुरु पूर्णिमा के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. लेकिन, मंदिर बंद रहने के कारण श्रद्धालु मुख्य द्वार पर ही माथा टेक कर लौटे.

Also Read: Shravani Mela 2020 : सावन कल से, बाबा बैद्यनाथ का वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, प्रवेश की अनुमति नहीं
संक्रमण को न्योता दे रहे हैं कुछ पुजारी

राज्य के किसी भी मंदिर में पुजारी को छोड़ श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. इसके बावजूद मां भद्रकाली मंदिर परिसर के बाहर कई श्रद्धालुओं को देखा गया. मंदिर परिसर के बाहर कुछ पुजारी जानबूझकर कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे हैं. सोशल डिस्टैंसिंग को भूल कर श्रद्धालुओं के हाथों में मौली सुता बांध कर खतरे से खिलवाड़ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कई पुजारी सरकारी निर्देशों का अनुपालन भी नहीं कर रहे हैं.

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए राज्य की हेमंत सरकार ने श्रावणी मेला आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है. इसी के तहत देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है. बाबा भोलेनाथ का दर्शन श्रद्धालु ऑनलाइन ही कर सकेंगे.

बैद्यनाथ धाम और बासुकिनाथ धाम का करें ऑनलाइन दर्शन

देवघर का बाबा बैद्यनाथ मंदिर और दुमका का बासुकिनाथ मंदिर में सुबह की सरकारी पूजा और शाम का शृंगार दर्शन का ही वर्चुअल दर्शन श्रद्धालु कर पायेंगे. इसके लिए हेमंत सरकार ने विभिन्न टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, वेबपेज आदि पर प्रसारण की व्यवस्था की है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सोशल साइट फेसबुक के देवघर पेज पर, एनआइसी के देवघर वेबसाइट पर भी लाइव प्रसारण होगा.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version