चतरा जिले को मिला कोविशील्ड का 11 हजार डोज, कोवैक्सीन एक भी नहीं

वर्तमान में कोल्ड चैन स्टोरेज में वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह समाप्त हो चुका है. यहां तीन-चार दिनों से कोविशील्ड वैक्सीन नहीं थी. इस कारण कई वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को वैक्सीन नहीं लगायी जा रही थी. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2021 1:32 PM

चतरा : जिले में कोविड का टीका उपलब्ध होते ही बुधवार से टीकाकरण का काम शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड का 11 हजार डोज उपलब्ध कराया गया है. जबकि को-वैक्सीन का खेप नहीं आया है. इधर, राज्य से मिली वैक्सीन को जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर बांट दिया गया है.

वर्तमान में कोल्ड चैन स्टोरेज में वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह समाप्त हो चुका है. यहां तीन-चार दिनों से कोविशील्ड वैक्सीन नहीं थी. इस कारण कई वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को वैक्सीन नहीं लगायी जा रही थी. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version