Jharkhand news, Chatra news : चतरा (दीनबंधु/तसलीम) : जिले में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus infection) की संख्या दिन- प्रतिदिन बढती जा रही है. गुरुवार (2 जुलाई, 2020) की रात जिले में एक पत्रकार समेत 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें प्रतापपुर प्रखंड के प्रतापपुर के 2, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 1 लैब टेक्निशियन, 1 चिकित्सक, घोडदौड के 3 शामिल हैं. सभी को स्वास्थ्य टीम द्वारा शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) की सुबह सदर अस्पताल चतरा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. इस बात की पुष्टि उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने की है.
प्रतापपुर और घोडदौड़ को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. गांव के लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. आपातकालीन स्थिति में ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी जा रही है. उक्त लोगों का सैंपल धनबाद भेजा गया था. जांच के दौरान संक्रमित पाये गये.
Also Read: कोल इंडिया में हड़ताल : झारखंड को हो सकता है 61 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान
उपायुक्त ने जिलेवासियों को नहीं घबराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना से निबटने के लिए तैयार है. उन्होंने लोगों को आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलने, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन और साबुन से हाथों को धोने की बात कही.
प्रतापपुर के 1 पत्रकार चार दिन पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया. इस दौरान खुद को स्वस्थ बताते हुए किसी परेशानी की बात नहीं कही, लेकिन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं, सैंपल लेने वाला लैब टेक्निशियन भी कोरोना संक्रमित निकला. पत्रकार के घर के लोगों को होम कोरेंटिन किया गया. वहीं, गांव को सील कर दिया गया.
मालूम हो कि अबतक जिले में 56 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें 43 लोग ठीक हो अपने घर वापस लौट गये हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 13 है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,634 पहुंच गयी है. लेकिन, राहत की बात है कि करीब 2,000 लोग ठीक भी हुए हैं.
Posted By : Samir ranjan.