एक जून तक जमा करें मतगणना एजेंट फार्म

चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 7:22 PM

चतरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों के साथ बैठक की. जिसमें मतगणना से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्याशी मतगणना एजेंट का फॉर्म भर कर सूची उपलब्ध करायें, ताकि पहचान पत्र समय पर बनाया जा सके. फॉर्म एक जून शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. सभी मतगणना अभिकर्ताओं को समय पर मतगणना केंद्र पहुंचने को कहा गया. इसके अलावा उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ अलग से बैठक की, जिसमें वाहन मैनेजमेंट, पेयजल, विद्युत, शौचालय समेत अन्य तैयारी की समीक्षा की. सभी को आपस में समन्वय बना कर कार्य करने को कहा. उन्होंने मतगणना हॉल में सभी प्रकार की तैयारी समय पर पूरा कर लेने का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना के दौरान कॉलेज परिसर के बाहर काफी संख्या में लोग परिणाम सुनने आते हैं, इसलिए मतगणना केंद्र के बाहर साउंड सिस्टम लगाना सुनिश्चित करें. सिविल सर्जन को विधानसभा वार मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी विकास कुमार पांडेय, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सन्नी राज, डीपीआरओ शकील अहमद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कुमारी वेदवंती समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version