चतरा 27 व सिमरिया विस का 24 राउंड में होगी मतों की गिनती

चतरा व सिमरिया विधानसभा चुनाव का मतगणना शनिवार को होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:08 PM

चतरा. चतरा व सिमरिया विधानसभा चुनाव का मतगणना शनिवार को होगी. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं. इवीएम लिए 18 टेबल व पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 14 टेबल बनाया गया हैं. चतरा विधानसभा की गिनती 27 राउंड में और सिमरिया विधानसभा का मतगणना 24 राउंड में होगी. चतरा कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा की गयी हैं. कई लेयर में सुरक्षा बलो को लगाया गया हैं. प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी समय-समय पर आकर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं. वहीं जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही हैं, प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गयी. राते कटते नहीं कट रही हैं. मतगणना तिथि का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही काउंटिंग हॉल में बैठने वाले अपने-अपने समर्थको का आइडी कार्ड बनाने में जुटे हुए हैं. मतगणना को लेकर कई तैयारी की गयी हैं. कॉलेज परिसर में टेंट लगाया जा रहा हैं. बता दे कि चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव पहला फेज 13 नवंबर को हुई थी. दोनो सीट में 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी का भाग्य का फैसला 23 नवंबर को होगी. हालांकि चतरा से राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश, लोजपा के जर्नादन पासवान व सिमरिया विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा व भाजपा के कुमार उज्ज्वल के बीच मुकाबला हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version