13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट

झारखंड की चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी कर पुलिस ने 10 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया है. एसपी विकास कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी.

चतरा, दीनबंधु/तस्लीम: झारखंड की चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महुदा गांव के पंकज दांगी के घर से दस करोड़ की अफीम बरामद की गयी है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह जानकारी चतरा के एसपी विकास कुमार पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

दो क्विंटल अफीम जब्त
गिरफ्तार तस्कर चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव निवासी पंकज दांगी व राजपुर थाना क्षेत्र के मंझौली बाराबागी गांव का धीरेंद्र दांगी शामिल है. तस्करों के पास से 204.4 किलो अफीम के अलावा ब्राउन शुगर बनानेवाली एक लोहे की मशीन, एक मोबाइल, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, कपड़ा, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, 100 पीस सफेद रंग की प्लास्टिक, एक जैक, 25.400 किलो मिट्टी जैसा पदार्थ जब्त किया गया.

दोनों तस्कर भेजे गए जेल
चतरा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुदा गांव में पंकज दांगी के घर में अफीम को फाड़ कर ब्राउन शुगर पाउडर तैयार किया जा रहा है. सूचना के आलोक में डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में छापेमारी की. इस दौरान अफीम व अफीम से ब्राउन शुगर बनाने के विभिन्न उपकरणों को जब्त किया गया. इस संबंध में इटखोरी थाना कांड संख्या 44/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, चतरा से 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा इटखोरी थाना प्रभारी सूर्या प्रताप सिंह, आरक्षी अभ्यास कुमार, कृष्णापति तिवारी, रोहित राम, गृह रक्षक अवध कुमार यादव, चालक आरक्षी रविकांत सिंह शामिल हैं. प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर इटखोरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिलबाग सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें