अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 10 हजार रुपया लूटा
काढ़मदिरी निवासी महेश राणा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार रात लूटपाट की. जानकारी के महेश ने अपनी दुकान का सामान खरीदने के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक से आठ हजार रुपया निकाला था.
टंडवा. काढ़मदिरी निवासी महेश राणा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार रात लूटपाट की. जानकारी के महेश ने अपनी दुकान का सामान खरीदने के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक से आठ हजार रुपया निकाला था. उसके पास पहले से दो हजार रुपये थे. समान ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिलने पर वे पैदल ही रात में घर जा रहे थे. इस दौरान खधैया काढमदिरी जंगल के पास दो बाइक सवारों पिस्टल के बल पर रोक कर पैसा लूट लिया. ग्रामीणों ने बताया की लुटेरे बैंक से ही रेकी कर रहे थे.
वन भूमि पर खेती करते एक व्यक्ति गिरफ्तार
हंटरगंज. वन विभाग ने बुधवार को डटमी वन क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर वनभूमि पर खेती कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डटमी गांव निवासी मुन्नी भुइयां के रूप में हुई. प्रभारी वनपाल चंदन कुमार ने बताया कि मुन्नी भुइयां को वनभूमि पर जोत कोड़ नहीं करने को लेकर चेतावनी दी गयी थी. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया. छापामारी अभियान में प्रभारी वनपाल के अलावा कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है