बंद शराब दुकान पर अपराधियों ने की फायरिंग
थाना क्षेत्र के सोहाद गांव स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान पर अपराधियों ने शनिवार की रात अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग उस वक्त हुई जब दुकान बंद थी
हंटरगंज. थाना क्षेत्र के सोहाद गांव स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान पर अपराधियों ने शनिवार की रात अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग उस वक्त हुई जब दुकान बंद थी. अपराधी फायरिंग के बाद गोली का खोखा साथ ले गये. शराब दुकान के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस रविवार सुबह दुकान पहुंच कर शराब दुकान कर्मचारी व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. दुकान के नाइट गार्ड ने बताया कि रात 12 से एक बजे के बीच दो वाहन पर सवार होकर कुछ अपराधी आये और दुकान पर गोली चला दी. इसके बाद वह सभी हंटरगंज की ओर चले गये. दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ हैं, जिसके कारण अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को दिक्कत हो रही है. सुबह सेल्समैन ने इसकी जानकारी उत्पाद विभाग व पुलिस को दी. मालूम हो कि हंटरगंज प्रखंड बिहार सीमा पर स्थित है. अक्सर बिहार के लोग शराब पीने के लिए हंटरगंज आते जाते रहते हैं. सूत्रों का कहना है कि रात में फायरिंग करने वाले लोग बिहार से शराब लेने दुकान आये थे. दुकान बंद देख कर गुस्से में आकर फायरिंग की. घटना से दुकान के मैनेजर, कर्मी के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों में दहशत है. इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है