गोली मार कर महिला की हत्या
झारखंड-बिहार के सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र के एघारा पंचायत अंतर्गत सोबरनटांड़ निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी (55) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
प्रतापपुर. झारखंड-बिहार के सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र के एघारा पंचायत अंतर्गत सोबरनटांड़ निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी (55) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मालती देवी घर में बैठी हुई थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये और गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. मालूम हो की तीन वर्ष पूर्व मालती देवी के पुत्र राजेश साव को एघारा चौक पर गोली मारकर हत्या दी गयी थी.
पेड़ से टकरा कर हाइवा पलटा, चालक की मौत
सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित सिकरी मोड़ के पास मंगलवार की रात हाइवा (जेएच 02 बीएस-1805) पेड़ से टकरा कर पलट गया. हादसे में चालक हजारीबाग के कुसुंभा गांव के भुनेश्वर यादव (25) की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हाइवा एनटीपीसी से फ्लाई एश लेकर हजारीबाग की ओर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है