अपराधियों ने युवक को गोली मारी, रिम्स रेफर

शहर के बाजारटांड़ रोड में मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे गोली चली, जिसमें बाजारटांड़ निवासी मुकेश सोनी उर्फ शनिचरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:26 PM
an image

चतरा. शहर के बाजारटांड़ रोड में मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे गोली चली, जिसमें बाजारटांड़ निवासी मुकेश सोनी उर्फ शनिचरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया. गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है. पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार शनिचरा अपने घर पर था. इस दौरान घर के बाहर खड़ी बाइक पर गिर गयी. जैसे ही वह बाइक उठाने के लिए वह बाहर निकला, तभी उस पर अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायर किया. एक गोली शनिचरा के कमर के ऊपर लग गयी. युवक पर गोली किस कारण से चलायी गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि वर्चस्व को लेकर शनिचरा पर गोली चलायी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा

शहर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हर रोज वारदात हो रही है. कहीं मोबाइल छिनतई, कहीं घरों में चोरी, कहीं चाकूबाजी तो कहीं गोलीबारी की घटना रही है.आये दिन हो रही घटना से लोग दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version