24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर मां भद्रकाली मंदिर में उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे.

इटखोरी़ कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. सुबह चार बजते ही माता का दर्शन करने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार के पास श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. घंटों इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर किया. इससे पूर्व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान किया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर नदी में प्रवाहित किया. श्रद्धालुओं ने गरीबों के बीच अन्न दान किया. उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान करने के लिए कई क्षेत्रों से श्रद्धालु आये थे. मोहाने नदी हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजता रहा. कार्तिक पूर्णिमा के पर पूजा के लिए लगभग सात हजार नारियल का बिक्री हुई. लोगों ने आस्था के साथ पूजा किया. नारियल, चुनरी की बिक्री खूब हुई.

कार्तिक पूर्णिमा पर लेंबोइया मंदिर परिसर में मेला लगा

पत्थलगड्डा़ कार्तिक पूर्णिमा पर लेंबोइया मंदिर परिसर में मेला लगा. इसमें पत्थलगड्डा के अलावा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इससे पूर्व गुरुवार को मंदिर परिसर में चल रहे 24 घंटे के अखंड कीर्तन का समापन हवन और भंडारा के साथ हुआ. मेले में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही मंदिर में मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी. माता की दर्शन पूजा-अर्चना के लिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर परिसर में अपार भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी थी. समिति के पदाधिकारी वासुदेव तिवारी, युगेश्वर प्रसाद दांगी, केदार प्रसाद दांगी, बालेश्वर दांगी, उदयनाथ सिंह व विशेश्वर दांगी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें