चतरा. चतरा संसदीय सीट से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन को लेकर चतरा कॉलेज के सामने मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता, लातेहार विधायक बैजनाथ राम, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई लोग शामिल हुए. जनसभा में महागठबंधन के घटक दल के नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंच कर शक्ति का प्रदर्शन किया. चिलचिलाती धूप में लोग मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों का भाषण सुनते नजर आये. माैके पर केएन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने जनता को सिर्फ छला है. अपने कार्यकाल में भाजपा ने जो गलतियां की है, उसे छिपाने का प्रयास कर रही है. भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है, लेकिन जनता सब देख रही है और इसका जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है. देश व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इंडिया गठबंधन को वोट दें. जनसभा को बड़कागांव विधायक, लातेहार विधायक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा, बिट्टू सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, झामुमो जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, राजद प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, राजद नेता रंजन यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
केएन त्रिपाठी विकास पुरुष हैं: मंत्री रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि चतरा संसदीय सीट से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी विकास पुरुष हैं. जनसभा में आयी अपार भीड़ यह संकेत दे रही है कि चार जून को केएन त्रिपाठी जीतेंगे. वे स्थानीय प्रत्याशी हैं. बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी को दूर करने के लिए उन्हें वोट देकर विजयी बनायें.
400 पार की बात करने वाली पार्टी को ताड़ीपार करना है: भोगता
श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने 400 पार की बात करने वाली पार्टी को ताड़ीपार करने का आह्वान किया. कहा कि 10 साल बाद भी रेलवे व स्टील प्लांट का सपना पूरा नहीं हुआ. क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ. हमारी सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजना लाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया. विकास का जाल बिछाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है