नशीले पदार्थाें की खेती व व्यापार समाज के लिए अभिशाप : न्यायमूर्ति

व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित मैदान में शनिवार को नशीले पदार्थों की खेती और व्यापार के विरुद्ध जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उ

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:07 PM

चतरा. व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित मैदान में शनिवार को नशीले पदार्थों की खेती और व्यापार के विरुद्ध जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक, जिला जज शंभू लाल साव, प्रधान जज फैमिली कोर्ट कमल श्रीवास्तव, उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश जायसवाल, सचिव मुरली मनोहर मिश्र व न्यायिक पदाधिकारियों ने किया. इसके पूर्व परिसदन में न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर न्यायमूर्ति ने 2.45 करोड़ लागत से बनने वाले बार भवन की नींव रखी. साथ ही जज कॉलोनी में पहुंच कर ओपन जिम का उद्घाटन किया. मौके पर न्यायमूर्ति ने कहा कि नशीले पदार्थाें की खेती व व्यापार समाज के लिए अभिशाप है. इससे अपने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर समाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. कुछ लोग हमारे किसान भाइयों को प्रलोभन देकर उन्हें अफीम की खेती कराते हैं. जिला जज ने शिविर में आये पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला कर पोस्ता की खेती की रोकथाम करने की बात कही. साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया. वहीं उपायुक्त ने कहा कि पोस्ता की खेती को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सफलता भी मिली हैं. इस दौरान न्यायमूर्ति ने 25 दिव्यांगों के बीच बैंड स्टिक व ट्राइसाइकिल का वितरण किया. शिविर का संचालन एसडीजेएम सोनाली सिंह ने किया. इस अवसर पर भवन प्रमंडल विभाग के चीफ इंजीनियर रामाशीष लहरी, सहायक चीफ इंजीनियर विद्याचंद्र चौधरी, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रवि कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल दांगी, शक्ति सिंह, अशोक साव, मंशर आलम, समेत काफी संख्या में अधिवक्ता व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version