सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता हैं : कुलपति
चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय 28वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2024 शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, कुलानुशासक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ जॉनी रुखीना तिर्की व प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया.
चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय 28वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2024 शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, कुलानुशासक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ जॉनी रुखीना तिर्की व प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. महोत्सव से पहले फांसीहारी तालाब से विभावि के अंतर्गत आनेवाले 21 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने झांकी निकाली, जो शहर का भ्रमण करते हुए चतरा कॉलेज पहुंची. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ पोद्दार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता हैं. संगीत में सभी कला व्याप्त है. संगीत एक ऐसी कला है, जो प्रतिभागियों को संस्कारी बनाता है. संगीत में शक्ति, विद्या, दवा, कला व विज्ञान मौजूद है. संगीत से विद्यार्थियों में सामाजिक, अध्यात्मिक, मानसिक व शारीरिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि संगीत ऐसी कला हैं, जो आपकी मन की बातें दिमाग में लाती है. मैकाले की शिक्षा पद्धति लागू कर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. प्राचीन व वैदिक काल मेंं कम संसाधन होते हुए भी ऋषि-मुनियों की तपस्या के बल पर शिक्षा अर्जित होती थी. आज के दौर में सभी बेहतर संसाधन उपलब्ध हैं. वहीं कुलानुशासक ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और पूरी समर्पण के साथ इवेंट में भाग लेने की बात कही. कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदकिशोर शुलभ व प्रो शोभा कुजूर ने किया. इस अवसर पर डॉ मनीष दयाल, डॉ हेमंत मिश्रा, डॉ एल्विन बाखला, डॉ डीएन राम, पूर्व व्याख्याता प्रो बीके पाठक, डॉ मुमताज अंसारी, डॉ प्रेम बसंत बाखला, प्रो चंद्रकांत कमल, प्रो बिस्मिल्लाह खान, काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, 21 कॉलेजों के टीम लीडर और प्रतिभागी शामिल थे. महोत्सव के पहला दिन ग्रुप सांग इंडियन, क्लासिकल स्लो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल स्लो, लाइट वोकल स्लो, मिमिक्री समेत अन्य इवेंट करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है