डहुरी के युवक की महाराष्ट्र में ट्रेन से कटने से मौत
सदर प्रखंड के डहुरी गांव निवासी दीपक कुमार यादव की मौत ट्रेन से कटने हो गयी. वह 12 दिसंबर को घर से मजदूरी करने के लिए मुंबई जा रहा था. इस दौरान निफाड रेलवे पुलिस स्टेशन नाविक (महाराष्ट्र) के समीप ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गयी.
चतरा. सदर प्रखंड के डहुरी गांव निवासी दीपक कुमार यादव की मौत ट्रेन से कटने हो गयी. वह 12 दिसंबर को घर से मजदूरी करने के लिए मुंबई जा रहा था. इस दौरान निफाड रेलवे पुलिस स्टेशन नाविक (महाराष्ट्र) के समीप ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गयी. लंबी दूरी से शव लाने में परिजन असमर्थ हैं. शव को मंगाने के लिए दीपक की पत्नी सीमा कुमारी ने उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर गुहार लगायी है. सीमा ने बताया कि गरीबी के कारण लंबी दूरी से शव लाने में असमर्थ हूं. उन्होंने उपायुक्त से शव मंगाने की मांग की है. इधर, उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान में लेते हुए श्रम अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत
जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी कला निवासी मुरारी प्रसाद साहू (45) की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. परिजनों ने बताया कि मुरारी की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. आनन-फानन में उन्हें आरबी हॉस्पिटल चतरा ले जाया गया. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मुरारी प्रसाद साहू की मौत ठंड लगने से हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है