22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक गोद में बसा है दासी पहाड़

प्राकृतिक की गोद में बसा दासी पहाड़ नववर्ष पर सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. पहाड़ चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. मनोरम दृश्य लोगों को लुभाता है.

सिमरिया. प्राकृतिक की गोद में बसा दासी पहाड़ नववर्ष पर सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. पहाड़ चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. मनोरम दृश्य लोगों को लुभाता है. यह स्थल प्रखंड मुख्यालय से 18 किमी दूरी पर स्थित हैं. पहाड़ के ऊपर चट्टानें हैं, जहां बड़ी संख्या मेंं लोग पिकनिक मनाते हैं. पहाड़ के नीचे खूबसूरत झरना है. सैलानी इसका भरपूर आनंद उठाते है. पिकनिक मनाने के साथ लोग मंदिर में दासी मां के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं का पूजा करते हैं. धरातल से पहाड़ की ऊंचाई 845 मीटर है. यह पहाड़ तीन प्रखंड (सिमरिया, टंडवा व केरेडारी) के बीच स्थित है. 20 वर्षों से लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. चतरा, हजारीबाग, लातेहार व रामगढ़ जिले से लोग यहां आते हैं.

ऐसे पहुंचे दासी पहाड़

दासी पहाड़ पहुंचने के लिए सबसे पहले सिमरिया चौक व मनातू चौक पहुंचना होगा. सिमरिया चौक से मनातू 15 किमी पूरब में है, जबकि हजारीबाग से मनातू 35 किमी पश्चमी दिशा में है. यहां से तीन किमी दूर दक्षिण की दिशा में दासी पहाड़ स्थित है. यहां जाने के कालीकरण सड़क है. टंडवा के मिश्रोल के हेसातु गांव होते छह किमी दूरी पर है. केरेडारी चौक से 15 किमी दूरी पर है. उक्त सड़क मार्ग से सैलानियों को आने जाने में सुविधा होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें