15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी व एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया.

चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया. इनमें सीआरपीएफ 190 बटालियन, आइआरबी पुरुष, आइआरबी महिला, सशस्त्र बल, गृहरक्षक वाहिनी, एनसीसी डीएवी विद्यालय के बच्चे, इंद्रा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय स्काउट गाइड, जवाहर नवोदय विद्यालय व नाजेरथ विद्या निकेतन की विद्यार्थी शामिल थे. परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. राष्ट्रगान में कई पदाधिकारी स्कूली बच्चे उपस्थित थे. इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर टेंट,मंच, साफ सफाई, स्टेडियम में अतिथियों की एंट्री करने समेत अन्य को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, डीइओ,डीएसई समेत कई उपस्थित थे.

पांच साल बाद डीसी करेंगे झंडोत्तोलन

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच वर्ष के बाद डीसी झंडोत्तोलन करेंगे. 2019 से 24 तक पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता झंडोत्तोलन कर रहे थे. 2025 के गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही जिले की विकास के बारे में बतायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें