डीसी व एसपी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार को चतरा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंच कर विधि-व्यवस्था की जायजा लिया. उनके साथ एसपी विकास पांडेय भी थे.
चतरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार को चतरा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंच कर विधि-व्यवस्था की जायजा लिया. उनके साथ एसपी विकास पांडेय भी थे. उपायुक्त ने बताया कि मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने मतगणना केंद्र में तैनात सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि चतरा व सिमरिया विधानसभा की मतगणना एक साथ होगी. निर्धारित समय से पूर्व सभी को मतगणना केंद्र पहुंच जायें. केंद्र के अंदर नशीले पदार्थ व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. उपायुक्त ने हेरू डैम, बाइपास रोड, विकास भवन रोड के समीप की गयी बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने चतरा कॉलेज में प्रवेश द्वार, पब्लिक कम्यूनिकेशन सेंटर, हेल्प डेस्क, इंट्री पंजी, पोस्टल बैलेट मतगणना केंद्र, बाहर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है