चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि पूरे देश में एक से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिले में जागरूकता अभियान चलाने को लेकर रथ को रवाना किया गया है. रथ विभिन्न गांवों में घुम-घुम कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेगी. उन्होंने कहा कि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा जिले में व्यापक जांच अभियान ड्रिंग एंड ड्राइव, विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर एसी अरविंद कुमार, डीएलओ वैभव सिंह, डीटीओ इंदर कुमार, रोड सेफ्टी मैनेजर अमित कंसल समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है