पूजा को लेकर चतरा डीसी ने की शांति समिति की बैठक

जिला में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:24 PM

चतरा. जिला में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की. बैठक में एसपी विकास पांडेय, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी समेत कई पदाधिकारी व समिति के अध्यक्ष-सचिव शामिल हुए. डीसी ने पूजा के दौरान विभिन्न पंडालों के आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने की समीक्षा की. उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. वहीं कई सुझाव दिये गये. बैठक में सप्तमी से दशमी तक शहर के कुछ मार्ग को वन-वे करने समेत प्रतिमा विसर्जन के लिए समय तय करने पर चर्चा हुई. वहीं बैरिकेडिंग लगाने, बिजली व पेयजल की व्यवस्था करने आदि के सुझाव दिये गये. उपायुक्त ने सभी बीडीओ व थाना प्रभारियों को अपने-अपने प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही त्योहार में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को कहा. डीसी ने बैठक में त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडालों में महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार, अग्निशमन, वॉलेंटियर की तैनाती आदि के निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि त्योहार में गड़बड़ी करने व अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया. मौके पर एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज समेत बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version