डीसी, एसपी ने किया राजकीय महोत्सव स्थल का निरीक्षण

डीसी रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को राजकीय महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल, सेमीनार व जिला परिषद के डाक बंगला का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:42 PM
an image

इटखोरी. डीसी रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को राजकीय महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल, सेमीनार व जिला परिषद के डाक बंगला का जायजा लिया. साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने पार्किंग, पेयजल सहित दर्शकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसपर चर्चा की. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, एसडीओ जहूर आलम,सिमरिया एसडीएम सन्नी राज,सीओ सविता सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

तीन दिन का कार्यक्रम तय

निरीक्षण के बाद डीसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह पवित्र भूमि है. यहां तीन धर्मों का संगम है. स्थान के महत्ता को देखते हुए तीन दिन का कार्यक्रम तय किया गया है. इस बार दर्शक भक्ति गीतों के अलावा हास्य व्यंग्य का भी लुत्फ उठायेंगे. सभी के सहयोग से महोत्सव को ऐतिहासिक व सफल बनाना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम कंफर्म होते ही जानकारी दी जायेगी. महोत्सव में इस बार इंडियन आइडल के सलमान अली, अथर्व बक्सी, राजीव निगम, चंदन तिवारी, जॉली मुखर्जी, रवि त्रिपाठी सहित कई कलाकार व कवि अपनी प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version