11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने इवीएम डिस्पैच व स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने रविवार को चतरा कॉलेज पहुंच कर इवीएम डिस्पैच प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लिया.

चतरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने रविवार को चतरा कॉलेज पहुंच कर इवीएम डिस्पैच प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लिया. कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम व इवीएम डिस्पैच पार्टी के लिए की गयी तैयारी की जानकारी ली. मौके पर डीसी ने पदाधिकारियों को इवीएम डिस्पैच से संबंधित दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इवीएम डिस्पैच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें. डीसी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. जिले में चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव 13 मई को होना है. इस अवसर पर एसपी विकास कुमार पांडेय, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सन्नी राज, जहुर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, डीपीओ शिशिर पंडित आदि मौजूद थे.

नक्सल प्रभावित गांव के मतदाता चुनाव को लेकर उत्साहित

लावालौंग. नक्सल प्रभावित गांव के मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव करने को लेकर तैयार हैं. पार्टी प्रत्याशी, उनके समर्थक गांव-गांव पहुंच कर वोट मांग रहे हैं. वोट मांगने पहुंच रहे प्रत्याशियों के समक्ष मतदाता गांव की समस्या से अवगत करा रहे हैं. प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद समस्या समाधान का आश्वासन दे रहे हैं. ग्रामीणों ने लावालौंग-पांकी पथ, बिजली, शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्या का मुद्दा उठा रहे हैं. प्रखंड के रिमी, रामपुर के लोग सड़क व बिजली की समस्या रख रहे हैं. वहीं कोलकोले पंचायत के सांभे, मड़वा के लोग सड़क की मांग कर रहे हैं. सिलदाग, हेड़ुम, कटिया, लावालौंग के लोग भी उक्त समस्या प्रत्याशियों के समक्ष रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें