कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद
थाना क्षेत्र के फुलांग गांव निवासी किशोरी साव (52) का शव गुरुवार को गांव के एक कुआं से पुलिस ने बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मयूरहंड. थाना क्षेत्र के फुलांग गांव निवासी किशोरी साव (52) का शव गुरुवार को गांव के एक कुआं से पुलिस ने बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगी. किशोरी साव क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सूप, टोकरी व दउरा बेच कर जीविकोपार्जन करते थे. बुधवार रात आठ बजे से वे अपने घर से लापता थे.
सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर
सिमरिया. टूटीलावा गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान लावालौंग थाना क्षेत्र के कोंची गांव निवासी असगर खान व सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगड्डा निवासी नजमा खातून के रूप में हुई. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार असगर बाइक पर सवार होकर लावालौंग से अपने रिश्तेदार के गांव बेलगड्डा गया था. वहां से अपनी रिश्तेदार नजमा खातून को लेकर हजारीबाग जा रहा था. इस बीच टुटीलावा के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है