संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिसदुखद. कहासुनी के बाद घर से निकला, फिर आयी बुरी खबर: चार माह पूर्व चेन्नई से काम कर लौटा थाटंडवा. मगध से प्रभावित कुंंडी गांव में घर के गोशाला से श्याम कुमार उर्फ चरका (24) का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. शव फांसी से लटकता हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात आठ बजे श्याम ने अपने बच्चों के साथ खाना खाया. पैसा को लेकर परिजनों के साथ उसकी कहासुनी हुई. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया. लगभग 10 बजे रात उसकी पत्नी अपने आंगन में ही स्थित गोशाला गयी, तो अपने पति का शव फंदे से लटकता देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार, छेदी साव का पुत्र श्याम चार माह पूर्व चेन्नई से काम कर लौटा था और मगध में ही रोजगार की तलाश कर रहा था. कुछ लोगों का कहना है कि शव का पैर जमीन से सटा हुआ था. ऐसे में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पायेगा. घटना से पत्नी, तीन बच्चे व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:52 PM

टंडवा. मगध से प्रभावित कुंंडी गांव में घर के गोशाला से श्याम कुमार उर्फ चरका (24) का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. शव फांसी से लटकता हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात आठ बजे श्याम ने अपने बच्चों के साथ खाना खाया. पैसा को लेकर परिजनों के साथ उसकी कहासुनी हुई. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया. लगभग 10 बजे रात उसकी पत्नी अपने आंगन में ही स्थित गोशाला गयी, तो अपने पति का शव फंदे से लटकता देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार, छेदी साव का पुत्र श्याम चार माह पूर्व चेन्नई से काम कर लौटा था और मगध में ही रोजगार की तलाश कर रहा था. कुछ लोगों का कहना है कि शव का पैर जमीन से सटा हुआ था. ऐसे में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पायेगा. घटना से पत्नी, तीन बच्चे व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

Next Article

Exit mobile version