चतरा. शहर के पुरैनिया तालाब के समीप से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दीभा मुहल्ला बढ़ई टोला निवासी 26 वर्षीय छोटू राणा (पिता चमारी मिस्त्री) के रूप में हुई. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. बाद में मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने छोटू राणा की हत्या कर शव यहां फेंक दिया है. परिजनों ने पुलिस से मामले का उद्भेदन कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार छोटू बुधवार को ही ओड़िशा से घर लौटा था. वह कुछ माह से ओड़िशा में ही रह कर काम करता था. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलू की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है