चतरा. बीएलओ की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. जिंदा व्यक्ति को मृत व मृत व्यक्ति को जिंदा मतदाता सूची में दिखाया गया है. शहर के पुरैनिया तालाब दीभा मुहल्ला निवासी सूरज भूषण शर्मा का नाम मतदता सूची से हटा दिया गया है, वहीं उनके पिता शशि भूषण शर्मा का निधन 18 सितंबर 2023 को हो गया था, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में आज भी है. सूरज भूषण शर्मा ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपना मतदाता पहचान पत्र देख रहा था, जिसमें नॉट फाउंड लिख दिया गया. इसके बाद वह परेशान हो गये. जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर इसकी जानकारी दी. वहां के ऑपरेटर ने बताया कि आपका नाम कटा हुआ है. इसके बाद तुरंत नया मतदाता पहचान पत्र के लिए अप्लाई किया. उन्होंने कहा कि बीएलओ से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. बीएलओ ने भावना से ग्रसित होकर यह कार्य किया है. वे क्षेत्र में भ्रमण भी नही करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वोटर हेल्पलाइन में वोटर आइडी चेक नहीं करता, तो लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान नहीं कर पाता. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त, एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों से बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मतदाता सूची में मृत को जिंदा और जिंदा को मृत बताया
बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement