19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह की झारखंड यात्रा से पहले NSG की टीम इटखोरी में, सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पहले NSG के अधिकारी चतरा जिले के इटखोरी पहुंच गए हैं. इटखोरी में एनएसजी के अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.

इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पहले एनएसजी के अधिकारी चतरा जिले के इटखोरी पहुंच गए हैं. इटखोरी में एनएसजी के अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.

राजनाथ सिंह की चतरा यात्रा से 2 दिन पहले पहुंची NSG की टीम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चतरा यात्रा से 2 दिन पहले ही इटखोरी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली से एनएसजी के अधिकारियों की एक टीम मां भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंची. अधिकारियों की टीम ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

एनएसजी की टीम के साथ थे डीडीसी पवन मंडल

सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों की टीम के साथ चतरा जिले के डीडीसी पवन मंडल भी मौजूद थे. एनएसजी के अधिकारियों ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व मंदिर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित डीएसपी रोहित कुमार राजवर से सुरक्षा व्यवस्था की अद्यतन जानकारी ली.

राजनाथ सिंह 15 मार्च को भद्रकाली मंदिर आएंगे

राजनाथ सिंह के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की. मालूम हो कि राजनाथ सिंह 15 मार्च को भद्रकाली मंदिर आएंगे. वे भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Also Read : झारखंड की इन 3 लोकसभा सीटों पर ‍उम्मीदवारों की भाजपा ने नहीं की घोषणा, जानें क्या है वजह

चतरा लोकसभा सीट पर अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं

बता दें कि झारखंड की 14 में से 11 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से की जा चुकी है. 3 उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. जिन सीटों से अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं, उनमें चतरा लोकसभा सीट भी एक है. चर्चा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर राजनाथ सिंह रायशुमारी भी कर सकते हैं.

कार्यक्रम की तैयारी तेज

बड़े पैमाने पर चतरा जिले में भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. एनएसजी की टीम ने जब तैयारियों का जायजा लिया, उस समय मौके पर भाजपा नेता सुजित भारती, मृत्युंजय सिंह, राजेंद्र राम, देवकुमार सिंह, सतीश सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Also Read : PHOTOS: हजारीबाग लोकसभा सीट पर 1952 से अब तक कौन-कौन बने सांसद, पूरा विवरण यहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें