साप्ताहिक हाट के दिन नो इंट्री लगाने की मांग
प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन कोयला वाहनों के कारण जाम लग गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाया.
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन कोयला वाहनों के कारण जाम लग गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाया. इधर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, देवनारायण दांगी समेत अन्य ने थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से मुलाकात कर साप्ताहिक हाट के दिन दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक नो इंट्री लगाने की मांग की. बता दें कि इसी पथ से टंडवा आम्रपाली व केरेडारी से कोयला लदे वाहन कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जाते हैं. साप्ताहिक हाट के दिन दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
सड़क पर गंदे पानी बहाने से आक्रोश
टंडवा. सड़क पर दूषित पानी बहाने से मिश्रौल मुख्य बाजार के दुकानदार व राहगीर परेशान हैं. इसे लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मिश्रौल बाजार के कुछ लोग अपने घर का गंदा पानी सड़क पर बहाते है, जिस वजह से सभी को परेशानी हो रही है. दूषित पानी बहते हुए राधा कृष्ण मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच जाता है. इधर, थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है