नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला था : तेजस्वी यादव
राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला था. आज का दिन नोटबंदी की बरसी है. मोदी जी बोले थे कि काला धन समाप्त हो जायेगा, लोगों के हाथों में पैसा आ जायेगा.
चतरा. राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला था. आज का दिन नोटबंदी की बरसी है. मोदी जी बोले थे कि काला धन समाप्त हो जायेगा, लोगों के हाथों में पैसा आ जायेगा. भ्रष्टाचार मिट जायेगा, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. पैसे निकालने के लिए लगनेवाली लाइन में काफी संख्या में लोगों की मौत हो गयी थी. आपका पैसा बैंकों में जमा हो गया और पूंजीपत्तियों को दे दिया गया. वहीं पूंजीपति पैसा लेकर विदेश भाग गये. श्री यादव शुक्रवार को चतरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में प्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने कालेधन का उपयोग कर देश के सभी जिले में जमीन खरीद कर कार्यालय बनाया है. राजद ने कभी भी भाजपा और आरएसएस के सामने घुटना नहीं टेका. भाजपा वाले इडी, सीबीआइ व इनकम टैक्स लगा दिया. लालू यादव को जेल भेज दिया. मुझ पर केस कर दिया. देश के इकलौता आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा ने फंसा कर जेल भेजने का काम किया. संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना व आपके अधिकार को छीनना चाहती हैं. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने पर दस लाख सरकारी नौकरी दिया जायेगा. महागठबंधन एक वोट पर सात गारंटी दे रहा है. बिहार में 17 माह उप मुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख सरकारी नौकरी दिया. झारखंड में भी जब तक 10 लाख सरकारी नौकरी नहीं दे देता, तब तक नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रत्याशी नहीं मिला, इसलिए भाजपा ने लोजपा को सीट देकर पुराना प्रत्याशी उतारा है. जनता के बल पर हमलोग लड़ रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफ व 200 यूनिट बिजली फ्री दिया हैं. हमलोग पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनाना चाहते हैंं. भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रही है. समाज में दंगा फसाद कराना चाहता हैं. मोदी जी ने महंगाई खत्म करने की बात कही थी, लेकिन देश में महंगाई चरम पर है. सभा के दौरान श्री यादव ने राज्य के सबसे कम उम्र की महिला प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है