सुविधा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भाविप ने चतरा कॉलेज में मूलभूत सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर प्राचार्य कार्यालय का ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:30 PM
an image

चतरा. अभाविप ने चतरा कॉलेज में मूलभूत सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर प्राचार्य कार्यालय का ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी व नगर सह मंत्री अनुराग कुमार आर्य के नेतृत्व में नारेबाजी की गयी. साथ ही विभावि कुलपति के नाम पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा को मांग पत्र सौंपा. जिला संयोजक ने बताया कि मुख्य मांगों को बीए सत्र 2024-28 में एडमिशन सीट बढ़ाने, चांसलर पोर्टल में एडमीशन के लिए विद्यार्थियों को विषय बदलने के लिए निशुल्क ऑप्शन देने के लिए, पीजी में सभी विषयों में नामांकन शुरू करने, यूजी व पीजी में सभी विषय के शिक्षक की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, प्रत्येक कक्षा में लाइट की व्यवस्था, कॉलेज में परीक्षा नियंत्रक को बदलने व एनसीसी प्रारंभ करने की मांग शामिल हैं. कहा कि मांगो पर विचार नहीं किया गया, तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर नगर मंत्री उज्ज्वल साहु, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रियांशु सिंह, आशीष कुमार, रौनक सिंह, विशाल प्रजापति, शुभम कुमार, सन्नी कुमार, अर्नव श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version