विजेता, उपविजेता छोड़ सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त
चतरा व सिमरिया विधानसभा में विजेता व उप विजेता प्रत्याशी को छोड़ कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.
चतरा. चतरा व सिमरिया विधानसभा में विजेता व उप विजेता प्रत्याशी को छोड़ कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है. चतरा विधानसभा में दो लाख 68 हजार 616 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं सिमरिया विधानसभा में दो लाख 51 हजार 640 लोगों ने वोट डाला था. बता दें कि जब कोई प्रत्याशी सीट पर पड़े कुल वोट का 1/6 यानी 16.66 प्रतिशत वोट हासिल नहीं करता है, तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है. दोनों विधानसभा क्षेत्र से 11-11 प्रत्याशी चुनाव लड़े, जिसमें दोनों सीटों के विजेता व उप विजेता को छोड़ कर 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी.
लोजपा युवा मोर्चा ने विजयी जुलूस निकाला
चतरा. चतरा विधानसभा सीट से लोजपा के जनार्दन पासवान की जीत पर लोजपा युवा मोर्चा ने विजयी जुलूस निकाला. विजयी जुलूस पनसलवा से शुरू होकर पुराना पेट्रोल पंप सहित अन्य इलाकों से होकर गुजरा. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही लोगों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. विजयी जुलूस में लोजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, अशोक पासवान, भोला पांडेय, बबलू राम, संदीप कुमार, अमर यादव, नरेश राणा, उमेश राणा, राहुल साव सहित बड़ी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है