हादसे में उप प्रमुख के ससुर की मौत
उप प्रमुख सह पेटादेरी गांव निवासी पूनम कुमारी के ससुर धानो यादव (70) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे अपने बेटी के घर केदारुत जा रहे थे.
मयूरहंड. उप प्रमुख सह पेटादेरी गांव निवासी पूनम कुमारी के ससुर धानो यादव (70) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे अपने बेटी के घर केदारुत जा रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक में डूब गया. उनकी आकस्मिक मौत पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
वन विभाग ने जबेर बालू घाट के रास्ते को बंद किया
इटखोर. वन विभाग ने जबेर बालू घाट के रास्ते को बंद कर दिया है. बुलडोजर से ट्रेंच खोदकर ट्रैक्टर की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. उप वन परिसर पदाधिकारी कार्तिक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक इसके बाद भी नहीं माने तो बाध्य होकर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. मालूम हो कि जबेर बालू घाट से खुलेआम अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. सभी ट्रैक्टर वन क्षेत्र होकर गुजरते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है