ग्रामीणों के विरोध के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव

वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के नीलाजन नदी से धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. रात के अंधेरे में बालू की अवैध तस्करी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:46 PM
an image

जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के नीलाजन नदी से धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. रात के अंधेरे में बालू की अवैध तस्करी की जा रही है. ग्रामीणों की मनाही के बाद भी तस्कर बालू का उठाव कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बालू की ढुलाई रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है. घंघरी के छठ घाट जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग की है. तस्कर कई बार बैरिकेडिंग हटा कर बालू की ढुलाई करते हैं, तो कई बार जंगली रास्ते से बालू की ढुलाई करते हैं. अवैध बालू का उठाव से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. प्रशासन व ग्रामीणों की सक्रियता के कारण दिन में नहीं बल्कि रात में बालू का उठाव किया जाता है. इसके अलावा अन्य जगहों से भी बालू का अवैध उठाव जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version