चतरा. सदर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से रविवार को पोस्ता की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान कच्चा, मोकतमा, देवरिया, आमाकातु, हसोत सहित कई गांवों में लोगों को जागरूक किया. पोस्ता की खेती करनेवालों को पोस्ता नष्ट करने के लिए प्रेरित किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पोस्ता की खेती करना कानूनन जुर्म है. इसकी खेती करनेवालों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई जाती है. पोस्ता की खेती करने से काफी दुष्प्रभाव पड़ता है. उन्होंने पोस्ता की खेती करनेवालो से स्वयं पोस्ता को नष्ट करने की बात कही. साथ ही ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पोस्ता की खेती को पनपने नहीं दिया जायेगा. पोस्ता की खेती करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. अभियान में पुलिस जवान व वन कर्मी शामिल थे.
दो एकड़ में लगी पोस्ता नष्ट
हंटरगंज. पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से रविवार को पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान लूटा व फटा गांव में दो एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. पोस्ता नष्ट ट्रैक्टर चला कर किया गया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मनीष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती करने वालो की पहचान की जा रही हैं, उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. अभियान में पुलिस बल के जवान और वनकर्मी शामिल थे.
सात एकड़ में लगी अवैध पोस्ते की फसल को नष्ट किया
जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया. इस दौरान गुबे के जंगल में सात एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. पोस्ता नष्ट ट्रैक्टर चला कर किया गया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने ट्रैक्टर की मदद से अवैध तरीके से लगायी गयी पोस्ते की फसल को नष्ट किया. उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. अभियान के बाद ग्रामीणों को पोस्ता की खेती होने वाले दुष्प्रभाव व कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी. अभियान में जिला बल के जवान के साथ-साथ वन कर्मी शामिल थे.
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
प्रतापपुर. पुलिस ने रविवार को परहियाडीह मोड़, नीमा मोड़, गजवा सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में दोपहिया, चारपहिया वाहन सहित अन्य वाहनों की जांच की गयी. बिना हेलमेट बाइक चलानेवाले छह लोगों का चालान काटा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह वाहन चेकिंग अभियान वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. अभियान में एएसआई मनमासी चंपईया, जुबैरल गुडिया समेत जिला बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है